टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को लोग गब्बर के नाम से भी जानते है.आज के इस खबर हमलोग जानेंग शिखर धवन के बारे में की पत्नी के साथ तलाक होने के बाद अभी किस हाल में है शिखर धवन कुछ दिन पहले उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने.

देश की राजधानी दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की और शिखर धवन की करियर को बर्बाद करने की भी चेतावनी दी थी ये खबर मीडिया में खूब देखने और सुनने को मिला था. सबसे पहले शिखर धवन के बारे में आपको जान लेनी चाहिए.

शिखर धवन का जन्म 5 December 1985 को हुआ था वो देश की राजधानी दिल्ली से आते है शिखर धवन देश के लिए खलते है और बाएं हात्ज के बल्लेबाज़ है और टीम के लिए वो पारी का शुरुआत करते है वहीँ आईपीएल में अभी उनका मौजूदा टीम दिल्ली है.

वहीँ उनका निजी जिंदगी में अभी कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है शिखर धवन शादीशुदा शख्स है और उन्होंने अपनी शादी आयशा मुखर्जी के साथ किया है वहीँ इन दोस्नों के एक बच्चे भी है जिसका नाम Zoravar Dhawan है . कुछ दिनों पहले इन दोनों के बिच तलाक भी हो गया है.

शिखर धवन की शादी की तस्वीरे
