भारतीय क्रिकेटर के महान खिलाड़ी के लिस्ट में सुरेश रैना का भी नाम है सुरेश रैना भारतीय टीम को कई ऐसे मैच जिताए है जिसमें टीम इंडिया जीत की उम्मीद छोड़ दी थी जी हाँ आपको बता दूँ की सुरेश रैना एक ऐसे खिलाड़ी है जो टीम को हर प्रस्थिति में काम देते है.

चाहे बल्लेबाजी में रन बनाने की जरूरत हो या फिर बोलिंग में विकेट लेने की जरूरत हो या फील्डिंग में कैच या थ्रो मारकर रन आउट करने की जरूरत हो सभी चीज के लिए सुरेश रैना फिट माने जाते थे. दोस्तों सुरेश रैना अपने समय के दुनिया के नंबर वन फिल्डर थे.

सुरेश रैना उत्तरप्रदेश के मुरादनगर से आते है उनका जन्म 27 November 1986 को हुआ था वहीँ उनके पिता का नाम त्रिलोकी चन्द है जो सेना में थे सुरेश रैना को बचपन से ही क्रिकेट से बहुत लगाव था इसीलिए आगे चलाकर इन्होने क्रिकेट को ही अपने जीवन में उतारा और एक दिन देश के लिए खेला.

सुरे रैना और महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती की कहानी बहुत निराली बताया जाता है की सुरेश रें को महेंद्र सिंह धोनी का बहुत साथ मिला. आप देखते होंगे धोनी भी चेन्नई के लिए आईपीएल खेलते है और सुरेश रैना भी इन दोनों की दोस्ती को अमर बताई जाती है.

इन सभी चीजों के अलावा सुरेश रैना शादी शुदा शख्स है और उनकी शादी साल 2015 में प्रियंका चौधरी के साथ हुआ. प्रियंका चौधरी दिखने में काफी खुबसूरत है. इन दोस्नो के दो बच्चे भी है एक का नाम रिओ रैना है और दूसरा का नाम ग्रेसिया रैना है.
