क्रिस गेल का पूरा नाम क्रिस्टोफर हेनरी गेल है और वो अपने देश वेस्ट इंडीज के एक धांसू बल्लेबाज़ थे इनके बारे लोग कहते थे की क्रिस गेल स्ट्राइक कम रोटेड करते थे और छक्के अधिक मारते थे इनके खिलाफ बोलिंग करने से बॉलर डरते थे. क्रिस गेल अपने टीम को कई हारी हुई बाज़ी जिताए है.

आज के इस खबर में हमलोग जानेंगे दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल के बारे में जी हाँ दोस्तों क्रिस गेल का जन्म 21 September 1979 वेस्ट इंडीज के Kingston, के Jamaica में हुआ था आज क्रिस गेल 43 साल के है लेकिन अभी भी वो 20 साल के युवा को अपनी फिटनेस के मामले में पटखनी डे देंगे.

वहीँ इन सभी चीजों के अलावा क्रिस गेल शादीशुदा शख्स है आपको बता दूँ की उनकी शादी साल 2009 में हुआ था Natasha Berridge के साथ जो दिखने में बेहद खुबसूरत है. निचे क्रिस गेल और उनकी पत्नी की तस्वीरे है.

हल ही में क्रिस गेल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैप्टेन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी से मिलने भी आये थे जिसका वो फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इन्स्ताग्राम पर शेयर किये हुए है. ये कोई पहली बार नहीं है क्रिस गेल को भारतीय क्रिकेटर से बहुत लगाव है.

क्स्रिस गेल मैदान पर अपने सर में कला कपडा बांधकर मैच खेलते हैं
