दोस्तों मार्केट में महिंद्रा का एक और कार तहलका मचाने आ गया है आपको बता दूँ की महिंद्रा बोलेरो का नियो लिमिटेड एडिशन पश किया है जिसका कीमत 10 लाख रूपये के आस-पास है और बोलेरो के इस नए वेरिएंट की तुलना में लगभग 29 हजार से भी अधिक मह्नागी है और रेंज तोपिंग N10 की तुलना में एक लाख रुपया सस्ता है.

Mahindra Bolero Neo Limited Edition की क्या है खासियत…
महिंद्रा बोलेरो के इस नए लुक के बारे में बात करें तो रूफ स्की-रैंक नई फॉग एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैंप और डीप सिल्वर कलर स्कीम में तैयार स्पेयर व्हील कवर जैसे विजुअल अपग्रेड मिलते हैं। यह गाड़ी डीजल टैंक में बनाया गया है.और इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 50 की है.