आज दारा सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं अगर आप अब भी दारा सिंह को नहीं पहचान पा रहे है तो मै आपको बता दूँ की रामायण में हनुमान का रोल निभाने वाले महान कलाकार दारा सिंह ही है जी हाँ अब उम्मीद है की आप पहचान गए होंगे.

दारा सिंह की सिर्फ इतनी सी पहचान नहीं है बल्कि दारा सिंह कूष्टि में भी महारत हाशिल किये हुए थे. और इनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज है की दारा सिंह आज तक अपने जीवन में एक भी कुश्ती नहीं हारे जहाँ भी गए जीत कर आये उसके बाद इन्हें रामायण में आने के बाद पूरी प्रसिद्धी मिली.

दारा सिंह अपने समय के पहलवानों में सबसे टॉप लेवल के पहलवान थे. इसको आप इस तरह से समझ सकते है की दारा सिंह ने वर्ष 1959 में पूर्व विश्व चैम्पियन जार्ज गारडियान्का को हरा कर कामनवेल्थ की विश्व चैम्पियनशिप अपने नाम किया था जो की दारा सिंह को प्रतिभा को दर्शाता है.

बताया जाता है की दारा सिंह को रामायण में हनुमान की भूमिका निभाने के बाद इतनी प्रसिद्धी मिली की जब दारा सिंह कहीं निकलते थे तो लोग उन्हें रियल के हनुमान मानकर प्रणाम करने लगते थे. और उन्हें खूब इज्जत देते थे जहाँ भी जाते थे आस-पास में लोगों का तांता लग जाता था.

इन सभी चीजों के अलावा डरा सिंह का राजनितिक करियर भी है आपको बता दूँ की दारा सिंह अटल वाजपेयी के सरकार में जो की 2003 से 2009 तक था उसमें दारा सिंह राज्य सभा सदस्य थे.
