Gold Price Today: फिर से बढ़ा सोना का दाम एका-एक आसमान में पंहुचा दाम, जानिये 10 ग्राम सोना की कीमत

Gold Price Today: दोस्तों अगर आप भी सोना चांदी खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है पिछले एक महीने की तुलना में एका-एक बढ़ा सोना का दाम रातों-रत महंगा हुआ सोना सोना का भाव करीब 57 हजार रुपया के आस-पास पंहुच गया है.

image 209

वहीँ चांदी के भाव में अधिक उतार-चढाव देखने को नहीं मिला है और चांदी की कीमत 68 हजार के आस-पास है. भारतीय बाज़ार के साथ-साथ गलोबल मार्केट में भी सोना चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. और बताया जा रहा है की अगले सप्ताह और बढ़ेगी कीमतें.

कितनी है 10 ग्राम सोना की कीमत?

दोस्तों अगर हम 10 ग्राम सोना की कीमत की बात करें तो भारतीय बाज़ार में 10 ग्राम सोना की कीमत 56,990 रुपया है. और माना जा रहा अहि आने वाले अगले दो से तिन दिनों में सोना की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी होने वाली है और सोना की कीमत 62 हजार के भी पार हो जायेगी.