दोस्तों श्रयेस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ था श्रयेस अय्यर के पिता का नाम संतोष अय्यर है वहीँ उनके माता श्री का नाम रोहिणी अय्यर है और श्रयेस अय्यर की एक बहन भी है जिसका नाम श्रेस्ता अय्यर है और श्रयेस अय्यर अभी शादीशुदा नहीं है.

दोस्तों श्रयेस अय्यर का बचपन मुंबई में ही बिता और श्रयेस अय्यर को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति अधिक लगाव था. इसीलिए उन्होंने आगे चलाकर क्रिकेट को ही अपना करियर बनाया.और उन्हें बहुत सफलता भी मिली और उसका परिणाम है की आज श्रयेस अय्यर देश के लिए खेल रहे है.

श्रयेस अय्यर ने सबसे पहले 1 नवम्बर 2017 को टी ट्वेंटी फॉर्मेट में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ डेब्यू हुआ वहीँ ODI फॉर्मेट में 10 दिसम्बर 2017 को ही न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ डेव्यु हुआ. और टेस्ट में चार साल बाद 25 नवम्बर 2021 को श्रीलंका के खिलाफ श्रयेस अय्यर पहला मैच खेले.

श्रयेस अय्यर के नाम रिकॉर्ड
श्रयेस अय्यर के नाम सबसे खास रिकॉर्ड यह है की श्रयेस अय्यर पहले भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट के डेब्यू मैच में ही शानदार सेंचुरी जड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है वहीँ अभी तक किसी भारतीय खिलाड़ी ने अपने टेस्ट डेब्यू पद शतक नहीं लगाया है.

श्रयेस अय्यर के नाम एक और शानदार रिकॉर्ड दर्ज है वो है टी ट्वेंटी फॉर्मेट से रिलेटेड आपको बता दूँ की श्रयेस अय्यर ने टी ट्वेंटी में सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ है वहीँ आज तक कोई भारतीय बल्लेबाज़ नहीं है जो श्रयेस अय्यर से अधिक रन बनाये है टी ट्वेंटी फॉर्मेट में.

श्रयेस अय्यर की बचपन की तस्वीरे

श्रयेस अय्यर की पुराणी तस्वीरे
