टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज़ गौतम गंभीर किसी परिचय के मोहताज नहीं है आज गौतम गंभीर के चाहने वाले लाखों में है लेकिन गौतम गंभीर भले ही क्रिकेट के दुनिया से सन्यास ले लिए है और राजनीती के दुनिया में चले गए है लेकिन उसके बाबजूद भी वो क्रिकेट के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं चुकते है |

दरअसल एक बार गौतम गंभीर फिर से सुर्खियों में है क्यूंकि उन्होंने आगामी होने वाले वर्ल्डकप को लेकर टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दिया है | जी हाँ दोस्तों गौतम गंभीर ने स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है |

दोस्तों गौतम गंभीर ने BCCI से अपील करते हुए कहा है की भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ और बाए हाथ के दिग्गज बल्लेबाज़ ईशान किशन का संयोजन हके | जो भारतीय टीम के लिए काफी शानदार जोड़ी साबित हो सकती है | क्योंकि प्रारूप उनके प्राकृतिक खेल की तारीफ करता है।

दोस्तों गौतम गंभीर दिल्ली से आते है और उनका जन्म 14 October 1981को हुआ था और उनको बचपन से ही क्रिकेट के प्रति काफी लगाव था | और आगे चलकर उन्होंने अपना करियर क्रिकेट को ही चुना और वो एक लम्बे समय तक देश के लिए क्रिकेट भी खेले.

इन सभी चीजों के अलावा गौतम गंभीर शादीशुदा शख्स है और उनकी शादी साल 2011 में नताशा जैन के साथ हुआ है | वहीँ इन दोनों के दो बच्चे भी है जिसका नाम अजिन गंभीर एवं अज़ना गंभीर और वर्तमान में गौतम गंभीर सांसद है.

गौतम गंभीर की शादी की तस्वीरे
