टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी है जिसे किसी भी नंबर पर खेलना पसंद है और उसका नाम है संजू सैमसन (Sanju Samson) दोस्तों संजू सैमसन (Sanju Samson) को अभी कुछ दिन पहले टीम में जगह मिला था उनका परदर्शन भी लजवाब रहा संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम में किसी भी नंबर पर खेल सकते है और वो विकेट कीपिंग भी अच्छा करते है |

आज के इस खबर में हमलोग जानेंगे संजू सैमसन (Sanju Samson) के निजी जीवन के बारे में सबसे पहले आपको बता दूँ की संजू सैमसन (Sanju Samson) का जन्म 11 नवम्बर 1994 को साऊथ इंडिया यानी की केरल आजी के तिरुअनंत पुरम में हुआ था | संजू सैमसन (Sanju Samson) का जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था | संजू सैमसन (Sanju Samson) के पिता पेशे से एक पुलिस कांस्टेबल है |

और उनकी माँ गृहिणी है और संजू सैमसन (Sanju Samson) के एक भाई भी है जिनका नाम सैली सैमसन (Sanju Samson) है और सैली सैमसन (Sanju Samson) जूनियर क्रिकेट में केरल का प्रतिनिधित्व कर चुके है | और वर्तमान में किसी कम्पनी में कम कर रहे है | संजू सैमसन (Sanju Samson) के पिताजी का नौकरी देश की राजधानी दिल्ली में थी |

तो संजू सैमसन (Sanju Samson) भी बचपन से ही दिल्ली में ही थे और उनका बचपन की पढाई-लिखाई दिल्ली में ही संपन्न हुआ और संजू सैमसन (Sanju Samson) बचपन को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बहुत लगाव था | और उन्होंने पहली बार राज्य लेवल पर अपने राज्य केरल के लिए खेला.

वहीँ संजू सैमसन (Sanju Samson) की हाई स्कूल की पढाई उनके गृह राजू केरल से ही पूरा हुआ बता डे की संजू सैमसन (Sanju Samson) अंग्रेजी से बी.ए किये हुए है | और संजू (Sanju Samson) ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है की क्रिकेट के अलावा मेरा एक और सपना था मै चाहता था की पढ़ाई करके यूपीएससी किलियर करें और आईएस बने और देश की सेवा करें लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था |

इन सभी चीजों के अलावा संजू सैमसन (Sanju Samson) शादीशुदा है और उनकी शादी बहुत पहले हो चुकी है आपको बता दूँ की उनकी शादी साल 2018 में Charulatha Samson के साथ हुयी थी और वो आईपीएल में भी तहलका मचाते है आईपीएल वो राजस्थान के टीम से खेलते है |

जानिये संजू सैमसन (Sanju Samson) किस फॉर्मेट में कितना बार खेले है |
ODI – 11
T20 – 16
TEST – 0
FC – 55

संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी शादी में सेल्फी लेते हुए
