kiyuhk

दोस्तों अगर आप भी सोना चांदी ख़रीदन के मूड में है तो ये मौका आपके लिए बहुत अच्छा है क्यूंकि सोना चांदी के कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिला है.सोना के दाम पिछले एक महिना के तुलना में आज का भाव बहुत कम हो गया है आपको बता दूँ की 58 हजार से भी का हो गया है सोना का दाम.

image 151

दोस्तों सीधा-सीधा आसन भाषा में समझिये रातों-रात सोना के भाव में 2300 रूपये की अहम गिरावट आई है | सोना के दाम में इतना गिरावट आने के बाद लोगों में ख़ुशी की लहर है और और लोग और लोग अधिक संख्या में सोना खरीद भी रहे है |

वहीँ विशेषज्ञयों की माने तो कुछ ही दिनों बाद सोना चांदी के मूल्यों में भरी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और इस गिरावट का कारण विदेशी बजारों में कीमत में कम होने के कारण भारतीय बाज़ार में भी कीमत में नरमी आई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...