बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शाहरुख़ खान को कौन नहीं जानता एक समय था जब शाहरुख़ खान को रहने के लिए अच्छे घर नहीं थे. लेकिन आज शाहरुख़ खान की घर की कीमत लगभग हजारों करोड़ में होगी जी हाँ दोस्तों उनके घर का नाम है मन्नत आईये जानते है उसके बारे कुछ अनसुनी बातें….

सबसे पहले हमलोग जान लेते है शाहरुख़ खान के बारे में शाहरुख़ खान का जन्म दिल्ली में 2 November 1965 को हुआ था | उनका जन्म एक साधारण परिवार में ही हुआ था लेकिन उन्होंने अपने मेहनत के दम पर आज जो कामयाबी हाशिल किया है उसकी दीवानी पूरी दुनिया है |

दोस्तों शाहरुख़ खान ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किये है और शःस्रुख खान ने बॉलीवुड में अपना कदम 1992 में दीवाना फिल्म से रखा था उसके बाद शाहरुख़ ने एक से एक सुपरहिट मूवी में काम किये जिसमें बादशाह, दिलवाले, कभी-ख़ुशी कभी-गम जैसे कई ऐसे मूवी है.

शाहरुख़ खान के घर की अन्दर की तस्वीरे

वहीँ अगर हम शाहरुख़ खान के निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो शाहरुख़ खान शादीशुदा शख्स है और वो अपना शादी गौरी खान से 1991 इश्वी में ही किये है. इनदोनों के तिन बच्चे भी है दो लड़के और एक लड़का लड़का का नाम आर्यन खान है वहीँ दूसरा लड़का का नाम अब्राम खान है और बेटी का नाम सुहाना खान है.
शाहरुख़ खान बच्चे के साथ


शाहरुख़ खान अपने बंगला मन्नत पे
