Bollywood : बॉलीवुड के एक फेमस चेहरा जॉनी लीवर (Johnny Lever) आज सुपरस्टार में गिने जाते है जॉनी लीवर (Johnny Lever) बहुत ही साधारण परिवार से आते है उन्होंने अपने जीवन में बहुत तकलीफे उठाई है एक समय ऐसा भी था जब जॉनी लीवर (Johnny Lever) को रहने के लिए अच्छा घर नहीं था |

अच्छा खाना नहीं मिलता था तब उस समय जॉनी लीवर (Johnny Lever) सड़कों पर स्कूल के आगे कलम बेचा करते थे | लेकिन आज जॉनी लीवर (Johnny Lever) के पास बेसुमार धन दौलत है उनके पास धन दौलत की कोई कमी नहीं है | रहने के लिए अच्छे बंगले है और करोड़ो की बैंक बैलेंस है |

दोस्तों कहा जाता है की जॉनी लीवर (Johnny Lever) जिस फिल्म में काम करते है वह फिल्म सुपरहिट हो जाती है | और जॉनी लीवर (Johnny Lever) जिस फिल्म में अपना रोल निभाते है लोग हस्ते-हस्ते आँख से आंसू तक निकाल लेते है क्यूंकि जॉनी लीवर (Johnny Lever) ऐसे शख्स है जो हमेशा कॉमेडी वाला ही रोल करते है |

इतना ही नहीं बताया जाता है की जॉनी लीवर (Johnny Lever) का किरदार जिस फिल्म में होता अहि उस फिल्म को दर्शक अधिक पसंद करते है वहीँ दोस्तों ये भी जान लीजिये जॉनी लीवर (Johnny Lever) आंध्रप्रदेश से आते है और उन्होंने अभी तक 350 से अधिक फिल्म कर चुके है |

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ खान के साथ जॉनी लीवर (Johnny Lever)

इस तस्वीर में सुपरस्टार जॉनी लीवर (Johnny Lever) की पत्नी सुजाता भी है

दो कॉमेडी स्टार एक साथ जॉनी लीवर (Johnny Lever) और राजपाल यादव

जॉनी लीवर (Johnny Lever) की बेटी देखिये तस्वीरे

क्या आप जानते है जॉनी लीवर (Johnny Lever) किस मूवी में डॉक्टर का किरदार निभाते है.
