juyjkytj

जैसे ही सरस्वती पूजा खत्म हुआ शादी-विवाह में लोग भीड़ गए और इधर शादी विवाह का सीजन शुरू होते ही सोने की भाव में भी दोगुने-तिगुने का उछाल आया है | दोस्तों भारतीय बाज़ार में सोने की रेट की बात करें तो पहले 10 ग्राम सोने की कीमत 54 हजार 533 रुपया पड़ती थी लेकिन आज की रेट 10 ग्राम सोने का 58 हजार 432 रुपया हो गया है |

जो की बहुत भाड़ी उछाल माना जा रहा है और उम्मीद है की अभी और सोने के कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकते है | वहीँ विदेशी बजारों की बात करें तो विदेशों में भी इस समय सोना की रेट में कुछ उछाल देखने को मिला है | भाव में बढ़ोतरी होने के बाद सोना के के बिक्री में कुछ लगाम लग गयी है अब पहले की अपेक्षा बिक्री नहीं होती है |

दोस्तों सोना की रेट में उछाल देखने के बाद अब लोग सोना सिर्फ 18 कैरेट का ही अधिकांस लोग सोना लेना पसंद करते है जबकि पहले कम से कम 22 कैरेट का सोना लोग लेते थे लेकिन अब लोग धीरे-धीरे 18 कैरेट पर शिफ्ट होते नज़र आ रहे है | ताकि लोगों को महंगा भी न लगे और बजट में भी आ जाए |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...