tyuytuj

कहा जाता है की जिस राज्य या शहर में अच्छे सड़क नहीं होंगे उस राज्य के विकास सही से नहीं हो पायेगा | आप देख लीजिये जो शहर बहुत अधिकी विकसित है उस राज्य की सड़कें अच्छी है | दोस्तों आज के इस खबर में जानेंगे वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के बारे में.

`दोस्तों भारत का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे बहुत जल्द बनकर तैयार होगा जिसका नाम वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे है | वहीँ इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण फिलहाल 54 किलोमीटर किया जाना है | आपको बता डे की यह 54 किलोमीटर में 22 किलोमीटर उत्तरप्रदेश और 32 किलोमीटर बिहार का क्षेत्र है.

और 32 किलोमीटर में से 27 किलोमीटर की एरिया में काम शुरू कर ली गई है | जिनमें चंदौली-चैनपुर रोड पर खैंती गांव से भभुआ-अधौरा शहर के पलका नामक गाँव तक इसका निर्माण कार्य कराया जाएगा | आपको बता दूँ की इसके लिए कोलकाता तक करीब 30 हजार करोड़ रूपये की लागत से 620 किमी सिक्स लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है |

वहीँ बिहार में 10 हजार करोड़ की लागत से 163 किलोमीटर का कोरिडोर बनाया जाएगा | इस कोरिडोर में बिहार के कुछ जगहें आयेंगे जो की निम्नलिखित है……

  • भभुआ
  • कैमूर
  • रोहतास
  • सासाराम
  • औरंगाबाद
  • गया
  • झारखंड चतरा
  • हजारीबाग
  • रामगढ़
  • बोकारो
  • पश्चिम बंगाल के पुरुलिया
  • बांकुरा
  • पश्चिम मेदनीपुर
  • हुगली होकर हावड़ा जाएगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...