रेलवे का नया नियम लागू अब बिना टिकट लिए भी कर सकेंगे ट्रेन में यात्रा नहीं रोक पायेगा टीटीई जानिये नियम?

अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते है या हाल फिलहाल में कहीं यात्रा करने वाले है तो ये खबर आपके लिए अहम है दोस्तों आज के इस खबर में हम चर्चा करने वाले है भारतीय रेलवे के बारे में आपको बता दूँ की अगर आपको ट्रेन से कहीं सफ़र करनी है तो उसके लिए सबसे पहले आपको टिकट लेनी होती है |

सफ़र करना तो दूर की बात आप अगर रेलवे स्टेशन पर जाते भी है तो उसके लिए आपको रेलवे को पैसे देने होते है जिसे प्लेटफार्म टिकट कहते है | लेकिन आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे की कैसे बिना टिकट के यातर किया जा सकता है चलिए जानते है |

दोस्तों जब भी आप ट्रेन में सफ़र करते होंगे तो आप टिकट लेते होंगे और उसके बाद यात्रा करते होंगे और रास्ते में रेलवे के अधिकारी यानी की टीटीई आपका टिकट चेक करता होगा ऐसे में जब आपके पास टिकट नहीं रहता होगा तब रेलवे के अधिकारी जुर्माना लगा देता है बता डे की यह जुरमाना रेलवे के नियम के मुताबिक ही लगाया जाता है |

दोस्तों अगर आप कहीं यात्रा करना चाह रहे है और आपके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं है और आपको यात्रा करना भी जरूरी है तो ऐसी प्रस्थिति में आपको घबराना नहीं है | और आपको उस स्टेशन पर ही प्लेटफ़ॉर्म टिकट ले लेना है और रास्ते में टीटीई से टिकट बनबा लेना है…..

जी हाँ बिलकुल रेलवे का ही यह नियम बनाया गया है | दरअसल रेलवे का यह नियम है की अगर आपके पास टिकट नहीं है और आपको कहीं जाना जरूरी है तो आप ट्रेन में चढ़ सकते है और तुरंत ट्रेन में मौजूद टीटीई के संपर्क में जाकर अपना टिकट बनाबा सकते है | और टिकट मिलने के बाद आप अपनी यात्रा आसानी से कर सकते है |