HDFC Bank ने अपने खाता धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. यह बैंक FD पर पहले से ज्यादा व्याज दे रही है. एचडीएफसी बैंक ने सभी तरह के समय अवधी के लिए फिक्स डिपाजिट का स्कीम निकाला है. 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए इस बैंक में एफडी की जा सकती है और अपने रकम को बढाया जा सकता है.

image 419
credit : zeebiz

सबसे कम अवधी का FD

बैंक ने 2 करोड़ से कम राशि की FD के लिए अगल इंटरेस्ट स्लैब तय किया है और 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ से कम रकम वाले को अगल व्याज लिस्ट तैयार किया है. अगर किसी ग्राहक की राशी 2 करोड़ से कम है और साथ ही वो 7 दिन से 14 दिन के लिए अपने पूंजी को FD करता है तो उसे 3% का व्याज दर मिलेगा.

image 418
credit : zeebiz

HDFC Bank का नया व्याज दर जारी

वही HDFC Bank के खाताधारक अगर 2 करोड़ से ज्यादा की राशी को एफडी करते है , वो भी 7 से 14 दिन के लिए तो उन्हें 4.50% के दर से जोड़ कर राशी लौटाई जाएगी. अगर यही प्रोसेस कोई सीनियर सिटीजन अपनाता है तो उन्हें 5% का व्याज मिलेगा. आपको बता दें की सभी बैंक सीनियर सिटीजन को ज्यादा व्याज देती है.

FD पर क्या हैं लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

  • 7 से 29 दिन के लिए – 5%
  • 30 से 45 दिन के लिए – 5.75%
  • 46 से 60 दिन के लिए – 6%
  • 61 से 89 दिन के लिए – 6.25%
  • 90 दिन से 6 महीने के लिए – 6.6%
  • 6 से 9 महीने के लिए – 6.85%
  • 1 साल से 15 महीने के लिए – 7.25%
  • 5 साल से 10 साल के लिए – 7.75%

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...