अगर आप भी बिहार से है और आपको कहीं यात्रा करने में दिक्कत होती है तो उसके लिए अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि अब पुरे बिहार में अलग-अलग रूटों पर करीब 121 बस का परिचालन शुरू किया जायेगा | आईये जानते है क्या होगी इसकी रूट.

आपको बता दूँ ये सुविधा लोगों को अगले महीने से मिलने लगेगी परिवहन विभाग ने इसके लिए अपने स्तर से पूरी तैयारी जूता ली है | दरअसल रूट के बात करें तो राजधानी पटना सहित बक्सर, बिहारशरीफ, मसौढ़ी, आरा, सासाराम, समस्तीपुर, मधुबनी, गया, भभुआ, मसौढ़ी से कुनौली, अंधरामठ, सिमरी बख्तियारपुर,

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

चंदौना, गौरीचक, जंदाहा, लौकही, नवगढ़, अतरी, मीना, खजूरा बाजार, मुंडेश्वरी जैसी जगहों तक के मार्ग शामिल हैं. इसके अलावा पटना के गांधी मैदान से बख्तियारपुर, नौबतपुर, पालीगंज, बिहटा जाने और बैरिया के नये पाटलिपुत्र बस स्टैंड से मीठापुर बस पड़ाव तक के रूट को भी लिया गया है |

इन सभी के अलावा बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने एक और फैसला लिया है वह यह है की पुरे बिहार में भीड़ भाद वाले इलाके में नए बस स्टोपेज का निर्माण कराया जायेगा जिससे जाम की समस्या कम होगी आपको बता दूँ पुरे बिहार में 100 से ऊपर बस स्टोपेज का निर्माण कराया जायेगा | इसके लिए सभी जिले के डीएम को आदेश दे दिया गया है की वह जल्द से जल्द जगह चयन करके राज्य सरकार को दे |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...