वन्दे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में शख्स को करना पड़ा 150 किलोमीटर का सफ़र, देना पड़ा जुर्माना

भारत में ट्रेन सफ़र करने का सबसे अच्छा और सबसे सस्ता साधन माना जाता है | यही वजह है की भारतीय रेल को दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना गया है | और हाल ही में इंडिया में एक नया ट्रेन का शुरुआत किया गया है जिसका नाम वन्दे भारत ट्रेन है |

दोस्तों जब से स्मार्टफोन आया है सभी लोग सेल्फी के दीवाने हो गए है और कई ऐसे मामले आये है जिनमें तो कई लोग सेल्फी के चक्कर में अपना जान भी गवा दिए ही एक ऐसा ही मामला आया है जिसमें एक शख्स को वन्दे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया |

दरअसल एक शख्स ने सेल्फी लेने के लिए वन्दे भारत ट्रेन में चढ़ा और वह जब तक सेल्फी लिया इतने में ही ट्रेन खुल गया और उसका दरवाजा ऑटोमैटिक बंद हो गया और वह युवक ट्रेन के अन्दर कैद हो गया और इधर-उधर घुमने लगा |

आपको बता दूँ की वह ट्रेन सिकंदराबाद से कलकता के विशाखापट्टनम के लिए जाती है | और उस ट्रेन में सेल्फी लेने के चक्कर में युवक फंस गया इतना ही नहीं इसके चलते उसको करीब 150 किलोमीटर से अधिक का सफ़र भी करना पड़ा | और साथ में टिकट नहीं रहने के कारण फाइन भी देना पड़ा |

उसके बाद उस वन्दे भारत ट्रेन का स्टोपेज 150 किलोमीटर बाद विजयवाड़ा में था जहाँ पर ट्रेन अपने निर्धारित समय के अनुसार रुका तब वो शख्स दुबारा उतरा और फिर से टिकट लिया वापस जाने के लिए मतलब उसको एक सेल्फी लेने के लिए 150 किलोमीटर के सफर के साथ-साथ जुरमाना भी देना पड़ा |