पहले लोग तिन मार्ग से चलते थे पहला सड़क मार्ग से दूसरा पटरी के रास्ते ट्रेन के माध्यम से और तीसरा हवाई मार्ग से लेकिन जैसे-जैसे दुनिया डेवलप करती है चीजे भी समय के अनुसार बढती है | अब लोग पानी के रास्ते भी अपने सफ़र का आनंद ले सकेंगे |

image 307

दोस्तों एक विलास क्रूज है जो पानी में चलता है जिसके जरिये घुमने वाले तीर्थ यात्री अपने सफ़र का आनन्द लेते है लेकिन इस कबर में हम आपको यह बताने वालेहाई की यह विलास क्रूज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक जाती है | और बिच में कई जगह इसका ठहराव भी है |

image 305

यही में से एक ठहराव बिहार के बेगुसराय जिले के सिमरिया घाट पर भी था जहाँ बुधवार को विलास क्रूज को रोकना था लेकिन वहां पर विलास क्रूज नहीं रुका और हजारों की संख्या में लोग मीडिया देखते रह गई और विलास क्रूज वहां से निकल गई | आपको बता डी की बेगुसराय के सिमरिया वह धरती है जहाँ से राष्ट्रीय कवी रामधारी सिंह दिनकर का यह धरती है |

image 306

विलास क्रूज नहीं रुकने के बाद लोग जिला प्रशाशन और राज्य सरकार को इसके लिए दोषी मान रहे है | और लोगों का कहना है की विलास क्रूज का नहीं रुकना रामधारी सिंह का अपमान है यह बेगुसराय की अपमान है और या सारा राजनितिक के चक्कर में होता है ऐसा वहां उपस्थित लोगों का कहना है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...