Gold Price : सोने चांदी के कीमतों में भारी गिरावट जानें आज की क्या है मूल्य, अभी और होंगे सस्ते?

Gold Silver Price : अगर आप भी सोना चांदी खरीदना चाहते अहि तो आपके लिए यह समय बहुत अच्छा है क्यूंकि इस समय सोने चांदी के मूल्यों में भारी गिरावट देखने को मिला है और लगातार उतार-चढ़ाव जारी है | आपको बता डे की भारतीय बाज़ार में एक बार खड़े सोने के मूल्यों में बढ़ोतरी देखने को मिला है |

क्या है सोने की कीमत

अगर हम सोने की कीमत के बारे में बात अक्रें तो 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 53,423 रुपया है इस समय और अनुमान यह है की अगले दो से तिन दिनों में इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है और गिरावट भी देखि जा सकती है | और वहीँ 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की बात करें तो इसका रेट 58,114 रूपये है |

आमूमन 24 कैरेट सोना को लोग सबसे शुद्ध और सबसे अच्छे सोना मानते है | क्यूंकि यह सोने दिखने में अच्छे लगते अहि और यह बेहद सॉफ्ट यानी की मुलायम होती है | और ग्राहक इसकी पहचान हॉलमार्क देखकर करते है की कौन सोना कितनी % शुद्ध है |

जानिये कौन सोना कितने प्रतिशत शुद्ध

आपको जानकारी के लिए बता दूँ की 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी शुद्ध होता है. वहीं 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी, 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी, 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी और 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी शुद्ध होता है. जबकि 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी, 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी और 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी शुद्ध होता है.