भारत में एक से एक क्रांति हुआ स्वेट क्रांति हरित क्रांति और साल 2016 जाना जाता है डिजिटल क्रांति के नाम से क्यूंकि वर्ष 2016 में जिओ ने 4g इन्टरनेट पूरा रूप से देना शुरू किया और देश के कोने-कोने में 4G इन्टरनेट दिया जिसके बाद सभी लोग जिओ के दीवाने हो गए |

और धीरे-धीरे जिओ पुरे देश में पैर पसारने लगी और आज यही वजह है की जिओ भारत की नंबर 1 टेलिकॉम कम्पनी है | और जहाँ दूसरी कम्पनी अभी 4G लांच करने की सोच रही है वहां जिओ भारत के 16 शहर में 5G लांच कर चुकी है और जिओ का प्लान है की साल 2023 के दिसम्बर महीने तक पुरे देश के कोने-कोने में 5G डाटा लांच कर दी जायेगी |

Also read: Airtel Rechrge Plan: Airtel ने मार्केट में पेश किया 365 दिन का 3 सस्ता रिचार्ज प्लान, कम खर्च में यूज़र्स को 1 साल तक अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलेंगे भरपूर डेटा

सबसे पहले रिलायंस ने 5G का शुरुआत उत्तरप्रदेश के बरेली शहर से शुरू किया और उसके बाद डोर तो डोर 16 शहर में जिओ ने 5G लांच किया आपको बता डे की उत्तरप्रदेश के कुछ शहर जहाँ 5G इन्टरनेट जिओ का बहुत अच्छी चल रही है उनमें लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद और साथ में नोयडा भी जुड़ गए है |

वहीँ उत्तर प्रदेश के बाद जिओ साऊथ इंडिया में भी अपना पैर पसार चुकी है | और आपको बता डे की जिओ का 5 G इन्टरनेट जिस शहर में चल रहा है | उसका नाम है काकीनाडा और कुरनूल, असम का सिलचर, कर्नाटक के दावनगिरी, शिवमोगा, बीदर, होसपेट और गडग-बेतागेरी, केरल के मल्लप्पुरम, पलक्कड़, कोट्टायम और कन्नूर, तमिलनाडु का तिरुपुर के साथ तेलंगाना के निजामाबाद और खम्मम. ये सभी शहरे साऊथ इंडिया के शहर है जहाँ रिलायंस जिओ ने 5G लांच कर चुकी है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...