ऋषभ पंत (Risabh Pant) का नाम क्रिकेट के गिने-चुने प्लेयर में आता है ऋषभ पंत (Risabh Pant) भारतीय क्रिकेटर है और ऋषभ पंत (Risabh Pant) बाएं हाथ के बल्लेबाज़ है | और बात करें ऋषभ पंत (Risabh Pant) की घर की तो आपको बता दे की ऋषभ पंत (Risabh Pant) का घर हरिद्वार उतराखंड है | और उनके पिता का नाम राजेंद्र पंत है |

और ऋषभ पंत (Risabh Pant) ब्राह्मण जाती से सम्बन्ध रखते है वहीँ ऋषभ पंत (Risabh Pant) टीम इंडिया को बहुत सारे मैच अपने दम पर जिताए है लेकिन कुछ दिनों पहले वो फॉर्म में नहीं चल रहे थे और वह चोटिल भी थे जिसके कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज नहीं खिलाया गया था |

लेकिन आप बता डे की जब टीम इंडिया बांग्लादेश से सीरीज खेल रही थी और उस सीरीज में ऋषभ पंत (Risabh Pant) को शामिल नहीं किया गया था रिशभ पंत (Risabh Pant) जा रहे थे अपनी मान से मिलने लेकिन रास्ते में उनकी भयानक एक्सीडेंट हो जाती है और उन्हें गंभीर चोट भी लग जाती है |

बता डे की ऋषभ पंत (Risabh Pant) का एक्सीडेंट होने के बाद उन्हें दो लड़के उठाकार हॉस्पिटल ले जाते है और हॉस्केपिटल ले जाने के बाद उनकी स्थिति इतनी गंभीर होती है की डॉक्टर उन्हें मक्सो हॉस्पिटल रेफर कर देते है फिर मक्सो हॉस्पिटल में ऋषभ पंत (Risabh Pant) का इलाज शुरू होता है बाद में कुछ ठीक हो जाने के बाद.

ऋषभ पंत (Risabh Pant) मुंबई के किसी निजी अस्पताल में अपना ओपरेशन भी कराते है आपको बता डे की एक्सीडेंट के वजह से ऋषभ पंत (Risabh Pant) का लिगामेंट फट गया था | जिसके कारण उन्हें ओपरेशन करना पड़ा लेकिन ख़ुशी की बात यह है की ऋषभ पंत (Risabh Pant) अभी बिलकुल ठीक है |”
वहीँ ऋषभ पंत (Risabh Pant) के मैदान पर आने को लेकर कोई कहबर नहीं है आगे आईपीएल भी है लेकिन अभी लग रहा अहि की ऋषभ पंत (Risabh Pant) को ठीक से रिकवर होने में अभी कम से कम 5 से 6 महीने लग जायेंगे | गौरवतलब है की ऋषभ पंत (Risabh Pant) आईपीएल में दिल्ली की कप्तानी करते थे | अब देखना यह है की ऋषभ पंत (Risabh Pant) अनुपस्थिति में किसे बनाया जाएगा आईपीएल में दिल्ली टंका नया कप्तान |
