भारतीय टीम श्रीलंका से पहला वनडे गुवाहाटी में मैच जितने के बाद कलकता के इडेन गार्डन मैदान में उतरी दूसरा वनडे खेलने आपको बता दे की पहले मैच में टीम इंडिया जबरदस्त जीत हाशिल की थी भारतीय टीम ने श्रीलंका को 67 रनों से शिकश्त दिया था |

पहले मैच में पूरा टीम का लाजवाब परदर्शन रहा लेकिन उसके बाबजूद भी रोहित शर्मा ने दुसरे मैच में बड़ा बदलाव करते हुए स्पिनर बॉलर युजवेन्द्र चहल को टीम से निकाल दिया और उनके जगह पर टीम में धाकड़ बॉलर कुलदीप यादव को जगह दिया गया |

कुलदीप ने किया चहल का करियर खत्म !

कुलदीप यादव ने टीम में जगह मिलने पर भरपूर फायदा उठाया और मात्र पांच ओवर में ही 20 रन देकर तिन महत्पूर्ण विकेट हाशिक किया यही वजह है की टीम इंडिया श्रीलंका को अच्छे स्कोर करने से रोकने में सक्षम हो पाएगी | कुलदीप यादव ने ऐसा करके चहल का करियर लगभग खत्म कर दिया है और अपना जगह टीम इंडिया में पक्का कर लिया है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...