टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के दिनों से ही लगातार जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे है |उसका ही नतीजा है की मंगलवार को हो रहे श्रीलंका से हो रहे पहले टी ट्वेंटी मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली है और अपना 45वां शतक ODI में पूरा भी किया है |

आपको बता डे की मंगलवार के दिन भारतीय टीम (Team India) गुवाहाटी में श्रीलंका से सीरिज का पहला मुकाबला खेल रही थी | और इस मुकाबले में भारत के तरफ से सबसे अधिक रन विराट कोहली (Virat Kohli) ने बनाये बता दे कि विराट कोहली ने 87 बॉल पर शानदार 113 रनों की पारी खेली.

Kohli को दो बार मिला जीवनदान

वहीँ जब विराट कोहली 52 पर खेल रहे थे उसी समय एक कैच उछला था उसे कुशल मेंडिस (Kushal Mendis) ने छोड़ दिया | और दूसरा जीवनदान विराट कोहली (Virat Kohli) को 43 ओवर के आखिरी बॉल पर मिला और इस समय भी हवा में आसन कैच उछला और ये कैच दशुन शानका (Dashun Shunka) के हाथ में गया और यह आसान कैच छुट गया उसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) इन दोनों जीवनदान का भरपूर फायदा उठाये और शानदार शतक ठोक दिए |

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

आपको बता दे की विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ा है दरअसल भारत बनाव श्रीलंका में भारत की तरफ से सबसे अधि शतक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मारे थे 84 मैचों में 8 शतक अब इस रिकॉर्ड को विराट कोहली (Virat Kohli) ने तोड़ दिया है और कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मात्र 48 मैचों में 9 शतक जड़ दिए है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...