भारत की मात्र इकलौती सरकारी कम्पनी बीएसएनएल (Bsnl) है और बीएसएनएल (Bsnl) के एक प्लान के बारे में इस खबर में आपको बतायेंगे दरअसल इस प्लान की खासियत यह है की यह प्लान 400 दिनों की वैलिडिटी के साथ लांच किया गया है मतलब एक बार रिचार्ज कराए और साल और एक साल से भी अधिक मिलेगा सुविधा |

दरसल बीएसएनएल (Bsnl) सरकारी कम्पनी होने के बाबजूद भी बीएसएनएल (Bsnl) को लोग नहीं सेलेक्ट करती है और जिओ एयरटेल (Jio-Airtel) वोडाफोन जैसे कम्पनी को चुनती है इसके पीछे का कारण सिर्फ और सिर्फ एक है की की बीएसएनएल का नेटवर्क स्पीड ठीक नहीं है |

Also read: Airtel Rechrge Plan: Airtel ने मार्केट में पेश किया 365 दिन का 3 सस्ता रिचार्ज प्लान, कम खर्च में यूज़र्स को 1 साल तक अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलेंगे भरपूर डेटा

इसीलिए बीएसएनएल (Bsnl) सरकारी कम्पनी होने के बाबजूद भी जितना ग्राहक नहीं जूता पाती है उससे अधि ग्राहक जिओ और एयरटेल प्राइवेट कम्पनी होकर जुटा लेती है | आपको बता दे की जिओ जहाँ अधिकतर शहर में 5g लांच कर चुकी है वहीँ बीएसएनएल (Bsnl) 4g लांच करने की प्लान ही बना रही है |

बीएसएनएल का शानदार प्लान ?

दरअसल हम बीएसएनएल (Bsnl) की जिस प्लान के बारे में बात कर रहे है उसकी कीमत 23999 रूपये है | और इसकी खासियत यह है की अगर आप एक बार इस प्लान को अपने फ़ोन में एक्टिव करा लेते है तो फिर 400 दिनों तक आपको कोई प्लान डालने का जरूरत नहीं पदेशा क्यों की इस प्लान की वैलिडिटी 400 दिनों की है | साथ ही साथ इस प्लान में 700 से अधिक GB डाटा भो ग्राहकों को दिया जाता है | और अनलिमिटेड कालिंग भी है और sms की सुविधा भी इस प्लान के तहत आपको मिलेगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...