भारत में अभी तक टी तरह के क्रांति हुई है स्वेत क्रान्ति जिसे लोग दुग्ध क्रान्ति के नाम से भी जानते है और उसके बाद हरित क्रांति हुई उसके बाद पुरे भारत में एक अलग लहर देखने को मिली और जब जिओ ने साल 2016 में जिओ लांच किया तब वह वर्ष डिजिटल क्रान्ति के नाम से प्रसिद्द हुआ |

जी हाँ दोस्तों आपको बता डे की जिओ का स्थापना तो बहुत पहले ही हो चूका था लेकिन साल 2016 के बाद जिओ ने पुरे भारत में अपना पैर पसारने लगा और सस्ता प्लान देने लगा |लोग को बहुत पसंद आ रहा था जिओ का यह प्लान और अभी हर किसी के पास 4g नेटवर्क है |

दोस्तों आजके इस खबर में हम बतायेंगे आपको बीएसएनएल के 5g स्पेक्ट्रम के बारे में आपको बता डे की बीएसएनएल लोगों को सुविधा देने में और कम्पनी की अपेक्षा पीछे है जैसे जिओ और एयरटेल सबसे पहले और सबसे तेज लोगों को सुविधा देती है |

यही कारण है की बीएसएनएल अभी सोच रही है 5g लांच करने की और जिओ और एयरटेल तब तक लांच कर चुकी है | लेकिन अब बीएसएनएल भी 5g लांच करने को लेकर अपना प्लान तैयार कर रही है | मीडिया रिपोर्ट की माने तो अगले दो साल के अन्दर बीएसएनएल अपनी 5g सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान करने लगेगी |

बीएसएनएल का सीधा-सीधा प्लान यह है की बीएसएनएल साल 2023 तक पुरे देश में अपनी 4g सेवा चालू करेगा | और 2024 के आखिरी होते-होते पुरे भारत में 5g भी लांच कर देगा | वहीँ बीएसएनएल ने बताया है की बीएसएनएल सस्ता प्लान भी देगी अपने ग्राहकों को |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...