अभी बिहार पुरे बिहार में सर्दी अपना कहर बरपा रही है और नतीजा यह है की पूरा शीतलहर चल रहा है | सुबह के 10:30 बजे तक तो कोहरा लगे रहते है और कोहरा से लूं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता क्यूंकि कोहरा में कुछ दिखाई नहीं देता है और सामने से क्या आ रही है इससे लोग बिलकुल अनजान होते है |

कोहरे और शीतलहर के कारण सरकार ने पुरे प्रदेश में कोल्ड डे (Cold Day) का भी एलान कर दिया है लेकिन कोहरा के कारण सबसे अधिक असर पड़ता है ट्रेन ऊपर और इसके चलते तो कई ट्रेन कैंसिल कर दिया जाता है तो कई के टाइम में भी बदलाव कर दिया जाता है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

आपको बता डे की भागलपुर-टेकानी स्टेशन ( Bhagalpur Tekani Station) के बीच रेलवे ब्रिज (Railway Bridge) का मेंटेनेंस के चलते छ जोड़ी मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है | और इस मेंटनेंस कार्य के लिए अप लाइन की भी त्रैनेन्न भी रद्द किया गया है | जिसका गाड़ी संख्या – 03441 हंसडीहा-भागलपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द किया गया है |

वहीँ दूसरी ट्रेन जिसका गाड़ी संख्या 03482 है और वह ट्रेन भागलपुर-गोड्डा डेमू हंसडीहा तक चलती है | वहीँ एक एक्सप्रेस ट्रेन जिसका नाम dibrugadh rajendra express है जो मुंगेर कियुल के रास्ते चलाई जायेगी | क्यूंकि भागपुर और टेकनी स्टेशन के बिच में अभी ब्रिज का काम चालू है इसी को लेकर dibrugadh rajendra express ट्रेन का रास्ता बदला गया है |

ये सभी ट्रेनें भी रहेंगी रद्द

  1. 03452/03449 भागलपुर-बांका-भागलपुर डेमू
  2. 03452/03449 भागलपुर-बांका-भागलपुर डेमू
  3. 03444/03443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डेमू
  4. 03444/03443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डेमू

इन सभी के अलावा भागलपुर से चलने वाली एक और ट्रेन जिसका नाम एवं संख्या – 03633 देवघर-सुल्तानगंज डेमू ( Deoghar Sultanganj Demu) है | जो बांका-टेकानी के बिच सिर्फ 45 मिनट के लिए चलाया जाएगा | और कुछ ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन (Electric Engiene) के बदले डीजल इंजन से भी चलाया जाएगा |

जैसे रांची गोंडा एक्सप्रेस (Ranchi Gonda Express) को इलेक्ट्री इंजन से बदलकर डीजल इंजन में बदलकर भागलपुर से चलाया जाएगा | वहीँ 13281 डिब्रूगढ़ राजेंद्रनगर एक्सप्रेस ( Dibugrah Rajendranagar Express) जो अपने बदले गए रूट खगड़िया-सब्दलपुर-मुंगेर-किऊल-मोकामा के रास्ते चलायी जायेगी.बता दे की इस ट्रेन को चार दिन के लिए रूट को डाइवर्ट किया गया है | इन सारी बात की जानकरी रेलवे के वरीय अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...