दोस्तों भारत देश में सफा करने के लिए अगर सबसे अच्छा और सस्ता साधन कोई है तो वह भारतीय रेलवे है ट्रेन जी हाँ दोस्तों यही कारण है की रेलवे आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क है | लेकिन आजे के इस खबर में हम आपको कुछ और बताने वाले है |

दरअसल आज इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे एक ट्रेन के बारे में सबसे पहले उसका हमलोग नाम जान लेते है तो आपको बता डे की उसका नाम है पटना-डीडीयू मेमू है जो कि उत्तर प्रदेश में एक जंक्शन है जिसका नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय है आपको बता डे की पटना-डीडीयू मेमू पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बिहार के राजधानी पटना जंक्शन के लिए चलती है |

यात्री कल्याण समिति ने किया धन्यवाद !

जिसका गाड़ी नंबर है 13209 और दोस्तों गाड़ी संख्या – 13210 डाउन डीडीयू-पटना मेमू ट्रेन के समय में बदलाव होने पर रेलयात्री कल्याण समिति काफी खुश नज़र आये है | उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए बिहार की राजधानी पटना के दानापुर मंडल रेल के प्रबंधक को भी बधाई और धन्यवाद बोले है |

इस ट्रेन को सबसे अधिकवे लोग उपयोग करते है जो रोज डेली यात्रा करते है उनके लिए ये ट्रेन अधिक महत्वपूर्ण है | क्यूंकि पहले उन्हों बस टैक्सी या किसी अन्य माध्यम से जाने में अधिक किराया देना होता था और अब ट्रेन के समय में बदलाव होने से उन्हें कम कीमत में टाइम पर घर पंहुच जायेंगे |

इसीलिए इस ट्रेन के समय में बदलाव करने के बाद यात्री कल्याण समिति ने आभार जताया है | साथ ही साथ यात्री कल्याण समिति ने रेलवे के इस फैसले का भी स्वागत किया है | और आपको बता डे की इस ट्रेन के समय में बदलाव करने का तिथि २४ दिसम्बर को ही यह बड़ा निर्णय लिया गया है |

इस ट्रेन के समय में बदलाव होने से सैकरों यात्री के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली है | और सबसे खास बात यह है की इसे पिछले दिनों से ही प्रभाव से लागू भी कर दिया है | और इसकी सुचना १२ दिसम्बर २०२२ को ही जारी कर दिया गया था | और यह ट्रेन दिसम्बर माह से ही चल रही है |

क्या है ट्रेन का टाइम टेबल :

दोस्तों बदलाव हुए समय की बात करें तो आपको बता डे की गाड़ी संख्या -13209 अप मेमू ट्रेन अब सुबह 08:40 के बजाय 07:20 में पटना जंक्शन से खुलेगी । वहीं आरा, डुमरांव तथा बक्सर में इसका पहुंचने का समय क्रमशः 08:40, 09:57 और 10:40 बजे है । बक्सर से यह ट्रेन 10:45 में रवाना होकर दोपहर 02:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी । जहां से 13210 डाउन मेमू बनकर दोपहर 02:35 में पटना की तरफ प्रस्थान करेगी ।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...