नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (NDMC) दिल्ली के कई एरिया के रोडों के जेब्रा क्रासिंग को renew कर रही है. मौजूदा हालात में दिल्ली में अनेक स्थानों के लाल बत्ती के पास सोलर लाइट लगाई जा रही है. ये सोलर लाइट दिन में सूरज की रौशनी में चार्ज होगी फिर रात भर रौशनी देती है. रोड के लाल बत्ती के पास जेब्रा क्रासिंग कुछ इस तरह से बनाया जा रहा है की पैदल चल रहे लोगो को दूर से ही नजर आ जाए.

  • यहाँ यहाँ लगाने का है पूरा प्लान
  • मदर टरेसा क्रिसेंट,
  • संसद मार्ग, रफी मार्ग,
  • बाबा खड़क सिंह मार्ग,
  • तिलक मार्ग,
  • बाराखंभा रोड,
  • कस्तूरबा गांधी मार्ग,
  • जनपथ,
  • शांति पथ,
  • दारा शिकोह रोड,
  • न्याय मार्ग,
  • विनय मार्ग,
  • मौलाना आजाद मार्ग,
  • शाहजहां रोड

कुल 41 स्थानों पर इस जेब्रा क्रासिंग को renew किया जा रहा है. लाल बत्ती के पास अक्सर जेब्रा क्रासिंग पता ही नहीं चलता की कहा से शुरू हो रहा है और कहा खत्म हो रहा है. जिससे पैदल लोगो को रोड इस पर से उस पर जाने में दिक्कतों का सामना करना परता है. खास कर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे रोड पार करने के लिए जेब्रा क्रासिंग ही इस्तेमाल करते है.

  • दिल्ली के इन जगहों पर लगाये जायेंगे 250 सोलर लाइट
  • गुरुद्वारा रकाब गंज,
  • ओल्ड आरके आश्रम मार्ग,
  • रफी मार्ग, पंडित पंत मार्ग,
  • डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग,
  • फिरोज शाह रोड,
  • टॉलस्टाय मार्ग,
  • अशोका रोड,
  • कनॉट प्लेस,
  • सरदार पटेल मार्ग,
  • मालचा मार्ग,
  • तीन मूर्ति मार्ग,
  • अफ्रीका एवेन्यू,
  • सफदरजंग मार्ग,
  • पृथ्वीराज रोड।

अक्सर बाइक सवार या ऑटो वाले जेब्रा क्रासिंग से ही यु टर्न ले लेते है. इससे बचने के लिए अब जेब्रा क्रासिंग को कुछ इस तरह से बनाया जा रहा है की वह दूर से ही सबको दिखे और यहाँ से यु टर्न न लिया जाए. रात में रोड पर पर्याप्त रौशनी रहे इसके लिए 250 सोलर बोर्ड लगाये जा रहे है. ये सोलर प्लेट दिन में चार्ज होते है फिर रात को रोशिनी देते है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...