दिल्ली में इन रूटों पर मत निकलिए, भारी बारिश से लगे है ट्रैफिक जाम, चेक करें ट्रैफिक डिटेल्स

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून के बादल लगातार बरस रहे हैं. पिछले दो दिन से दिल्ली में भारी बारिश ही है. IMD (भारतीय मौसम विभाग) के अनुसार अगले चार दिनों तक और मुसलाधार बारिश होने के संभावना है. बारिश के कारण दिल्ली के सभी निचले इलाके में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जगह-जगह पानी लगा हुआ है जिससे ट्रैफिक जाम लग रहा है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगो के लिए सुचना जारी कर रही है की घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी ले लें. फिर ट्रैफिक की भी एक बार पड़ताल कर लें. दिल्ली के सभी निचले रिहायेशी इलाके में अभी भर गया है. लोगो ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर किया है.

  • यहाँ यहाँ लग रहा है ट्रैफिक जाम.
  • जखीरा की ओर जाने वाले लोग न्यू रोहतक रोड का इस्तेमाल न करें , वह पानी भरा हुआ है.
  • ढासा बस स्टैंड , नजफ़गढ़ फिरनी रोड पर भी बारिश का पानी भरा हुआ है. आसपास ट्रैफिक जाम है.
  • बारिश के कारण युसूफ सराए मार्केट में एक बस ख़राब हो गई है. वह भी ट्रैफिक जाम है.
  • रंगपुरी के पास भारी बारिश हुई है जिससे वह रोड पर पानी लगा हुआ है. चार पहिया वाहन को वहा बहुत दिक्कत हो रही है.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले चार दिन तक बरसते रहेंगे बदरा. चिपचिपी गर्मी से राहत मिली जरुर है लेकिन लोगो को यातायात में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में आज 201 मिलीमीटर बारिश हुई है. मौसम ठंडा हो गया है. अभी भी बादल आसमान में लगे हुए है. रात में बिजिली गिरने की भी सम्भावना है. IMD ने दिल्ली के लिए येल्लो अलर्ट जारी कर दिया है.