दिल्ली में जैसे-जैसे डीजल और पट्रोल के दाम बढ़ रहे है , लोग कार के दुसरे आप्शन जैसे CNG किट, इलेक्ट्रिक कार लेने का सोच रहे है. दरअसल CNG कार तो दिल्ली जैसे महानगर में काफी टाइम से चल रही है. पिछले 5 सालों से इलेक्ट्रिक कार का नाम सुनने को मिला है. Maruti Wagon R CNG car की आजकल बहुत सेल हो रही है.

Maruti Wagon R CNG car नई वाली की खासियत

मात्र 1 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर के यह Maruti Wagon R CNG car आप अपने घर ला सकते है. Wagon R CNG 35 km/kg तक का माइलेज देता है जो काफी सस्ता पड़ता है. यह दिल्ली की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसका इंजन 1197 cc का है. इसमे 5 लोग आराम से बैठ सकते है. पुराने Maruti Wagon R CNG car को मॉडिफाई करके एक नया हैचबैक लुक दिया गया है.

कितना है EMI किस राज्य में

Maruti Wagon R CNG car के दिल्ली , हरियाणा , उत्तर प्रदेश , पंजाब , राजस्थान जैसे राज्यों में आसानी से लोन पर खरीद सकते है. इसके दो वैरिएंट है Maruti Wagon R CNG LXI और Maruti Wagon R CNG VXI. कार ऑनलाइन portal के मुताबिक इसका शोरूम प्राइस लगभग 6 लाख रूपये है और onroad प्राइस 7.2 लाख रूपये है. अगर आपको लेना है तो आप अपने नजदीकी मारुती शोरूम में जा कर डाउन पेमेंट, EMI , लोन और इंटरेस्ट रेट का जानकारी ले सकते है.

  • अगर Maruti Wagon R CNG car 1 लाख डाउन पेमेंट पर लेते है तो , लोन , EMI इस प्रकार है.
  • Maruti Wagon R CNG car onroad प्राइस 7.23 लाख पड़ेगा.
  • EMI calculator के अनुसार अगर आप 1 लाख डाउन पेमेंट करते है और 5 साल तक EMI देना चाहते है तो.
  • 9 परसेंट इंटरेस्ट के रेट से (प्रोसेसिंग फी और पहले महीने की EMI) के साथ हर महीने आपको 12,900 रूपये EMI देने होंगे.
  • 5 साल में आपको 1 लाख 52 हज़ार 9 सौ रूपये सिर्फ इंटरेस्ट लग जायेंगे.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...