aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 14

बिहार से देश की राजधानी दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को देखि जाए तो उसमे बिहार संपर्क क्रांति के साथ साथ क्लोन हमसफ़र एक्सप्रेस का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर होगा | बता दे कि वहीँ क्लोन हमसफर एक्सप्रेस जो सहरसा से दिल्ली के लिए चलती थी लेकिन अब सहरसा से भी अब उसको छीन लिया है | लेकिन अच्छी बात यह है कि बिहार के एक और जिले को हमसफ़र एक्सप्रेस का सौगात मिल गया है |

दरअसल आपको बता दूं कि सहरसा से पूर्णिया और मधेपुरा होते हुए दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन नवगछिया से चलेगी का निर्णय ले लिया गया है। नवगछिया को हमसफर ट्रेन का सौगात मिला है। बरौनी कटिहार रेल खंड में नवगछिया स्टेशन पर कटिहार से दिल्ली के बीच हमसफर ट्रेन चलाने का निर्णय भारतीय रेलवे के द्वारा ले लिया गया है | जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि इस चीज का मांग बहुत दिनों से उठ रही थी |

जानिये क्या होगी रूट :

हमसफर ट्रेन की रूट की बात करें तो आपको बता दूं कि यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी जहां पर बताया जा रहा है कि यह ट्रेन हर गुरुवार को और सोमवार को सुबह 7:50 पर कटिहार से प्रस्थान करेगी और अगले दिन पूर्वाहन 11:45 पर पुरानी दिल्ली पहुंचेगी |

वही पुरानी दिल्ली यह प्रत्येक गुरुवार और मंगलवार को शाम 4:35 पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 6:20 कटिहार पहुंचेगी वही इस ट्रेन के ठहराव की बात करें तो इस ट्रेन का ठहराव नवगछिया, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल और अलीगढ़ स्टेशन है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...