अगर आप भी १३ तारीख के बाद देश की राजधानी दिल्ली जाना चाह रहे है तो आपके लिए ये खबर बेहद खास खबर है जी हाँ दोस्तों 14 जुलाई से दिल्ली जाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा आपको बता दूँ कि यह स्पेशल ट्रेन बिहार के कटिहार से बेतिया होते हुए दिल्ली के बीच चंपारण हमसफर ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू हो जाएगा। इस संबंध में रेल प्रशासन की ओर से एक पत्र जारी किया गया।

इसमें कहा गया है कि गाड़ी संख्या 15705 चंपारण हमसफर ट्रेन 14 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को कटिहार से सुबह 7:50 बजे प्रस्थान कर मोतिहारी दोपहर बाद 2:01 बजे तथा बेतिया 2:37 बजे और नरकटियागंज 3:32 बजे पहुंचेगी।

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

जबकि इसी तरह अगले दिन दिल्ली 11:45 बजे पहुंचेगी! इसी प्रकार डाउन रूट में 15 जुलाई को वापस होगी। गाड़ी संख्या 55706 बनकर पुरानी दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 4:45 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 9:00 बजे नरकटियागंज 9:32 बजे बेतिया एवं 10:05 बजे मोतिहारी रुकते हुए कटिहार शाम 6:35 बजे पहुंचेगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...