aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 1

भारतीय रेल : यात्रिगन कृपया ध्यान दे ! अगर आप कहीं हाल में सफ़र करने वाले है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास खबर है | आपको बता दूँ कि बरौनी से गोंदिया के बीच चलने वाली 15231/15232 नंबर की ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है। बरौनी से यह ट्रेन 7 से 20 जुलाई तक कैंसिल रहेगी। जबकि, गोंदिया से यह ट्रेन 8 से 21 जुलाई तक कैंसिल रहेगी। दरअसल, छत्तीसगढ़ में बिलासपुर रेल डिवीजन के तहत बुढ़ार स्टेशन पर तीसरी लाइन के कमिशनिंग के लिए NI वर्क होना है। इस कारण बरौनी और गोंदिया के बीच चलने वाली इस ट्रेन को तब तक के लिए कैंसिल किया गया है।

सहरसा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन :

कोरोना काल के बाद एक बार फिर से ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ पहले की तरह बढ़ने लगी है। इस कारण रेलवे ने कल से सहरसा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद के रास्ते चलेगी। 05577 सहरसा से 6 जुलाई की सुबह 8.45 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम को 5 बजे अमृतसर पहुंचेगी। 05578 अमृतसर से 8 जुलाई को सुबह 6.35 बजे चलेगी और 9 जुलाई को दोपहर बाद 3.25 बजे सहरसा पहुंचेगी

दरभंगा से भी चलेगी स्पेशल ट्रेन :

अमृतसर के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन बिहार में ही दरभंगा से चलेगी। 05211 दरभंगा से 6 जुलाई की शाम 5.20 बजे चलेगी और 8 जुलाई को 1.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वहीं, 05212 अमृतसर से 8 जुलाई की शाम 7.15 बजे चलेगी और 10 जुलाई को 2.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन को लहेरियासराय, समस्तीपुर, कर्पूरीग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, महेसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, सहारनपुर, यमुना नगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिन्द, ढडारी कलां, लुधियाना, फिल्लौर, फगवारा, जलंधर सिटी के रास्ते चलाया जाएगा।

दानापुर से बेंगलुरु के लिए स्पेशल ट्रेन :

रेलवे एक स्पेशल ट्रेन दानापुर और बेंगलुरु के बीच चलाने जा रही है। 03253 दानापुर से 7 जुलाई की शाम 6.10 बजे चलेगी और 9 जुलाई की की शाम 6.20 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। फिर 03254 बेंगलुरु से 10 जुलाई की सुबह 7.50 बजे चलेगी और 12 जुलाई की सुबह 8 बजे दानापुर पहुंचेगी। दानापुर और बेंगलुरु के बीच आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, पेरम्बूर, काटपाडी, जोरलपेट्टै एवं कृष्णराजपुरम स्टेशनों पर रुकेगी।

साबरमती स्टेशन पर रुकेगी जन साधारण एक्सप्रेस :

पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार मुजफ्फरपुर और अहमदाबाद के बीच चलने वाली 15269/15270 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जन साधारण एक्सप्रेस अब गुजरात के साबरमती स्टेशन पर भी रुकेगी। इस ट्रेन का ठहराव 2 मिनट के लिए दिया गया है। 7 जुलाई से मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15269 जनसाधारण एक्सप्रेस 7.13 बजे साबरमती पहुंचेगी और 07.15 बजे वहां से रवाना हो जाएगी। इसी तरह 9 जुलाई से अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15270 जनसाधारण एक्सप्रेस शाम 5.48 बजे साबरमती पहुंचेगी और 5.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...