बिहार : हमारा बिहार उद्योग के मामले में अभी तीव्र गति से आगे भाग रहा है | बिहार में अलग-अलग जगहों पर अधिक-से अधिक फैक्ट्री स्थापित किया जा रहा है | जिससे बिहार के लोगों को रोजगार के लिए दुसरे राज्य नहीं जानी पड़े | उचित मात्रा में बिहार के लोगों को यही पर रोजगार मिले | इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार में अधिक से अधिक फैक्ट्री स्थापित की जा रही है |

इसी कड़ी में बिहार को टेक्सटाइल, लॉजिस्टिक्स, सीमेंट समेत कई सेक्टर में निवेश करने का प्रस्ताव मिला है. कोलकाता में हुए इंवेस्टर्स मीट में जेआईएस ग्रुप ने 300 करोड़ तो केवेंटर्स एग्रो ने 600 करोड़ निवेश करने का ऐलान किया है | इंवेस्टर्स मीट में केवेंटर्स एग्रो के चैयरमैन और एमडी मयंक जालान ने कहा की एक इन्वेस्टर के लिए दो चीजें महत्वपूर्ण हैं. पहला निवेश की सुरक्षा दो दूसरा ग्रोथ की संभावना. आज के समय में बिहार में यह दोनों चीजें उपलब्ध हैं |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

900 करोड़ का होगा मोटा रकम निवेश

बिहार में केवेंटर्स एग्रो लॉजिस्टिक्स सेक्टर में करीब 600 करोड़ का निवेश करने जा रहा है. इसके साथ ही जेआईएस ग्रुप ने भी लॉजिस्टिक्स सेक्टर में ही 300 करोड़ निवेश करने की घोषणा की है. वहीं टीटी लिमिटेड के एमडी संजय कुमार जैन ने भी कहा कि वे भी बिहार में निवेश करेंगे. जिसका एक साल के भीतर यहां उत्पादन भी शुरू कर दिया जाएगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...