aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 86

भारतीय रेल ; बिहार के रेल यात्रिओं के लिए बड़ी खबर है जी हाँ दोस्तों अगर आप बिहार से है और आप 3 जुलाई को कहीं यात्रा कर रहे है तो आपके लिए ये खबर बेहद खास है | आपको बता दे कि भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर 3 जुलाई को मेगा रेल ब्लॉक रहेगा। इस कारण 17 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, तो लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों को रूट बदलकर चलाने का फैसला लिया गया है। यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी। दरअसल, भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर नाथनगर-अकबरनगर के बीच ब्रिज नंबर 164 में गार्डर बदलने का काम किया जाएगा। इसके चलते इस रूट पर रेल सेवा बाधित रहेगी।

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

मेगा ब्लॉक के कारण 2 जुलाई को जयनगर से रवाना होने वाली जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस और 3 जुलाई को भागलपुर से रवाना होने वाली भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। 3 जुलाई को भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस दोनों तरफ से रद्द रहेगी।

03406 एवं 03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर, जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर, जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, रामपुरहाट-जमालपुर पैसेंजर, 03037 एवं 03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर और 4 जुलाई को चलने वाली गया-जमालपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।

2 जुलाई को कामाख्या से खुलकर भागलपुर होकर दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल वाया कटिहार-बरौनी-पटना होकर जाएगी। 3 जुलाई को भागलपुर से खुलने वाली एलटीटी एक्सप्रेस, अप विक्रमशिला एक्सप्रेस और भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस वाया बांका-जसीडीह-किउल होकर चलेगी। इसके अलावा गोड्डा-रांची एक्सप्रेस 3 जुलाई को वाया दुमका-जसीडीह और गया-हावड़ा एक्सप्रेस वाया किउल-झाझा-आसनसोल होकर जाएगी।

इसके अलावा 3 जुलाई को मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू ट्रेन भागलपुर तक ही चलेगी और यहीं से वापस हो जाएगी। 05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज में टर्मिनेट होगी। जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 3 जुलाई को एक घंटे लेट से खुलेगी, जबकि गांधीधाम भागलपुर एक्सप्रेस और हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस को नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...