aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 10

बिहार से देश की राजधानी दिल्ली जाने वाली सबसे खास ट्रेन में से एक ट्रेन क्लोन हमसफ़र भी है जो कि सहरसा से चलकर दिल्ली को जाती है | लेकिन आपको बता दे कि भारतीय रेलवे ने अब इसे सहरसा नहीं बल्कि बरौनी जंक्शन से खोलने का फैसला लिया है | आगामी 6 जुलाई से यह ट्रेन बरौनी से चलेगी |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

इस ट्रेन में यात्रिओ को कसमकस भीड़ देखने को मिलती थी | अब इसके चलते यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी. प्रीमियम ट्रेन और कमाई के मामले में अव्वल रहने वाले 02563/02564 क्लोन हमसफर एक्सप्रेस को सहरसा से छीन लिया गया. अब यह ट्रेन बरौनी से सीधी चलाई जाएगी |

आगामी छह जुलाई से क्लोन हमसफर सहरसा के बदले बरौनी से नई दिल्ली के लिए चलेगी. इसकी जगह रेल अधिकारियों ने सहरसा से आनंद विहार जाने वाली 15279 पुरबिया एक्सप्रेस के फेरे बढ़ा दिए हैं. अब यह ट्रेन आगामी सात जुलाई से गुरुवार को भी सहरसा से आनंद विहार के लिए चलेगी. रेलवे बोर्ड ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

क्लोन हमसफर बंद होने से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी. इस ट्रेन के चलने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलती थी. खास बात यह कि पूर्व में दस दिन पहले क्लोन हमसफर में यात्रियों को आरक्षित रेल टिकट आसानी से मिल जाती थी.

छह जुलाई से क्लोन हमसफर बरौनी से नई दिल्ली के लिए चलेगी। इसकी जगह रेल अधिकारियों ने सहरसा से आनंद विहार जाने वाली 15279 पुरबिया एक्सप्रेस के फेरे बढ़ा दिए हैं। अब यह ट्रेन आगामी सात जुलाई से गुरुवार को भी सहरसा से आनंद विहार के लिए चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

वहीँ रेलवे के वरीय अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सहरसा से आनंद विहार जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस की काफी मांग है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलायी जा रही थी। अब सात जुलाई से सप्ताह में दो दिन चलेगी। सहरसा में वाशिंग पिट की क्षमता कम होने की वजह से क्लोन हमसफर को आगामी जुलाई से बरौनी से दी गई है। अब यह ट्रेन बरौनी से नयी दिल्ली के लिए जुलाई माह से चलेगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...