जहां पूरा देश इस समय कोरोना की विनाशकारी दूसरी लहर से जूझ रहा है, वहीं ट्विटर पर एटीएम कियोस्क से हैंड सैनिटाइजर की बोतल चुराने वाले एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है।
आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा द्वारा 30 अप्रैल को साझा किए गए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे एक शख्स एटीएम का इस्तेमाल करने के बाद वहां रखा सैनिटाइजर अपने बैग में डालकर ले जाता है।
वीडियो में दिख रहा है कि मास्क पहने एक शख्स ने एटीएम का इस्तेमाल करने के बाद अपना कार्ड वापस अपने वॉलेट में डाल दिया। फिर वह अज्ञात व्यक्ति पीछे मुड़ता है और हैंड सैनिटाइजर की बोतल उठाकर अपने बैग में डाल देता है और वहां से चला जाता है।
आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा- “देश में लाखों ATM हैं। इन मूर्खों से सैनिटाइजर बचाने के लिए हर ATM में 200-300 रुपए का पिंजरा लगाना पड़े तो सैकड़ों करोड़ रुपए इसी में लगेंगे।
आपके मर्यादित आचरण से ये पैसे बचते और आपकी भलाई में ही लगते…खैर…।” उन्होंने आगे ‘हम नहीं सुधरेंगे’ का भी हैशटैग यूज किया है।
लोग इस वीडियो पर नाराजगी जता रहे हैं और इसे ‘बेशर्मी वाली हरकत’ बता रहे हैं। किसी ने लिखा कि ‘ऐसी चोरी के लिए FIR होनी चाहिए’ तो किसी ने लिखा कि ‘मतलब कुछ भी’।
वही एक यूजर ने लिखा है- ‘ऐसे लोगों की वजह से, भारतीय रेलवे हमेशा टॉयलेट में मग को चेन से अटैच करके रखती है। राम राम जपना, पराया माल अपना।’