aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 35

Indian Railways : इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर कोयला की निर्बाध आपूर्ति करने के लिए भारतीय रेलवे ने मुरादाबाद रेल मंडल ने आठ यात्री ट्रेनों को रद्द किया है। इससे पहले भी रेलवे ने इन ट्रेनों को 21 मई तक पूर्व में ही निरस्त किया था। अब इन ट्रेनों को 24 मई से दो जून तक निरस्त किया है। वहीँ भारतीय रेलवे के वरीय अधिकारी सुधीर सिंह ने बताया कि पड़ रही भीषण गर्मी के चलते बिजली की खपत भी पहले की तुलना में बढ़ गई है।

Also read: Bihar Weather: बिहार के इन 19 जिलों के बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट

ऐसे में बिजली घरों को निर्बाध कोयला की आपूर्ति करने के लिए रेलवे युद्ध स्तर पर पूरे प्रयास कर रहा है। इसके लिए मुरादाबाद मंडल ने आठ ट्रेनों को निरस्त किया है। जिससे कोयला ले जाने वाली भारतीय रेल की मालगाड़ियों को उच्च प्राथमिकता देकर संचालन किया जा सके।

Also read: Vande Bharat Train : इन 10 रूटों पर दौड़ रही है वन्दे भारत एक्सप्रेस जान लीजिये इन रूटों का हुआ है विस्तार, आपके समय की होगी बचत!

राज्य-रानी समेत यह ट्रेन को किया गया है रद्द :

Also read: Good News : भागलपुर से हावड़ा तक चलने वाली है 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से वन्दे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव जाने….

निरस्त होने वाली ट्रेनों में राज्यरानी एक्सप्रेस (अप-डाउन)22453 व 22454, बरेली से प्रयागराज को जाने वाली बरेली-प्रयागराज (अप-डाउन) 14308 व 14307, रोजा से बरेली को आने वाली 04379 व 04380 पैसेंजर के साथ ही मुरादाबाद से काठगोदाम के बीच चलने वाली 05531-05332 ट्रेन को निरस्त किया है। बता दें कि गोंडा में यार्ड के रिमाडलिंग कार्य के चलते रेलवे ने बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली 21 जोड़ी (अप-डाउन) ट्रेनों को पहले ही निरस्त किया है।

Also read: कम की खबर : अब बदले हुए रूटों से चलेगी वाराणसी-प्रयागराज समेत इन रूटों की तीन ट्रेनें, जान ले पूरी बात फिर करे सफर

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...