aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 11

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से रुन्नी सैदपुर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने सौगात दिया है। बताया जा रहा है कि रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस का रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा। बताया गया कि ठहराव आज 6 माह तक रहेंगी। इससे यहां आने जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेंगी। यात्री अब रुन्नी सैदपुर जाने के लिए दूसरी ट्रेन या बस का इंतजार नही करेंगे।

इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के cpro वीरेंद्र कुमार में जानकारी दिया कि दिनांक 20 मई से गाड़ी संख्या 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस का रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर अगले छः माह के लिए दो मिनट का प्रायौगिक ठहराव प्रदान किया गया है । दिनांक 20 मई से गाड़ी संख्या 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस 08.29 बजे रुन्नी सैदपुर पहुंचेगी तथा 08.31 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 15516 दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस 20.03 बजे रुन्नी सैदपुर पहुंचेगी और 20.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इससे इस रेलखंड पर आने जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा।

रेलवे की ओर से कटिहार-नौगछिया-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। बताया गया कि गुवाहाटी से यह स्पेशल ट्रेन 22 मई को जबकि देवघर से 23 मई को खुलेगी। इसको लेकर ECR के CPRO वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 05626 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से दिनांक 22 मई को 08.30 बजे खुलकर 21.25 बजे कटिहार, 22.28 बजे नौगछिया, 23.36 बजे खगड़िया रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे देवघर पहुंचेगी ।

वापसी में गाड़ी 05625 देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन देवघर से दिनांक 23 मई को 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.38 बजे खगड़िया, 01.33 बजे नौगछिया एवं 03.00 बजे कटिहार रूकते हुए 16.05 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन कामाख्या, रंगिया, न्यू बोगाईंगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर एवं बांका स्टेशनों पर रूकेगी ।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...