aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 46

अगर आप भी भारतीय रेलवे में सफ़र करते है और खास कर देवघर जाने वाले लोगों के लिए बेहद खास खबर है| जी हाँ दोस्तों बता दे कि अब रेलवे गुवाहाटी-देवघर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर चलते हुए रुकेगी | वहीँ कटिहार-नौगछिया-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। गुवाहाटी से यह स्पेशल ट्रेन 22 मई को तथा देवघर से 23 मई को खुलेगी।

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

गाड़ी संख्या 05626 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल गुवाहाटी से 22 मई को 08.30 बजे खुलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05625 देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन देवघर से 23 मई को 19.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 16.05 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर रुकेगी : 20 मई से 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस का रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर अगले छह माह के लिए दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है।

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

दरभंगा से खुलने वाली संपर्क क्रांति, कटरा गुवाहाटी सहित बिहार की कई ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! पूर्वोत्तर रेलवे के गोण्डा जं. के यार्ड रिमाॅडलिंग के कारण ट्रेन का निरस्तीकरण: 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस : 08.06.2022 को ।

Also read: बिहार में तपती गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज होगी मुसलाधार बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानिये…

गाड़ी संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस : 09.06.2022 को, नरकटियागंज जंक्शन से होकर गुजरने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन को अप रूट में 30 मई से लेकर 6 जून तक एवं 15212 डाउन रुट में 1 जून से लेकर 8 जून तक रद्द किया गया है।

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

गाड़ी संख्या 14010 चंपारण सत्याग्रह को 30 मई से 9 जून तक, 14009 को 31 मई से 7 जून तक, 15656 कटरा कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन को 5 जून से 8 जून तक रद्द किया गया है। 09451 गांधीधाम स्पेशल को 27 मई से 3 जून तक रद्द किया गया है। 19452 को 30 मई से 6 जून को तक रद्द किया गया है। 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन को अप रुट में 31 मई से 8 जून तक तथा 15274 डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन को 01 जून से 9 जून तक रद्द किया गया है।

गुरुवार की शाम आई तेज आंधी में भागलपुर-जमालपुर रेलखंड में गनगनिया स्टेशन के पास अप लाइन का सिग्नल टूटकर गिर गया तो कल्याणपुर और गनगनिया स्टेशनों के बीच रेल ओवरहेड वायर पर पेड़ टूट कर गिर गया है। इसकी वजह से इस रेलमार्ग में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गई। कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गई। इधर, सूचना मिलने पर जमालपुर से अभियंताओं की टीम मौके पर पहुंची और सिग्नल को दुरुस्त करने एवं रेल ओवरहेड वायर पर गिरे पेड़ को हटाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दी।

तीन घंटे मशक्कत के बाद सिग्नल को ठीक किया गया। रेल ओवरहेड वायर पर गिरे पेड़ को हटाया गया। इसके बाद रात आठ बजे सबसे पहले मालगाड़ी का परिचालन किया गया। मालगाड़ी को चलाने के 20 मिनट बाद अप देवघर-सुल्तानगंज का भागलपुर से परिचालन किया गया। इधर, इस दौरान 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस बरियारपुर, डाउन जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर अकबरनगर और अप वर्द्धमान पैसेंजर घोघा स्टेशन पर रही।

शाम छह बजे पहुंचने वाली वर्द्धमान पैसेंजर रात साढ़े आठ बजे तक भागलपुर स्टेशन नहीं पहुंची थी। ट्रेनों के परिचालन बाधित होने से साहिबगंज-भागलपुर-किऊल रेलखंड के यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, भागलपुर के स्टेशन अधीक्षक राजीव शंकर ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...