aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 10

बिहार में इस साल सड़क निर्माण पर सबसे अधिक पैसा खर्च होने वाले है | जी हाँ दोस्तों इसमें केंद्र सरकार का भी बहुत बड़ा योगदान होने वाला है | वहीँ आपको बता दे कि बिहार में अभी कई हाईवे सड़क निर्माण कार्य के लिए अलग-अलग जगहों पर काम चल रहा है | उम्मीद है कि अगले साल 2023 मार्च तक एक नेशनल हाईवे का सौगात बिहार को मिल सकता है |

Also read: Bihar Weather : बिहार के इन जिला के मौसम में होने वाली है भारी बदलाव वर्षा के आसार, जान लीजिये अपने क्षेत्रों का हाल?

महेशखूंट- सहरसा- पूर्णिया दो लेन का नेशनल हाईवे- 107 के निर्माण की समय सीमा मार्च 2023 तय की गई है। लेकिन अभी इसका निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है | फिलहाल मधेपुरा से पूर्णिया के बीच करीब 87.96 किलोमीटर लंबी सड़क में से 32 किलोमीटर नहीं निर्माण कार्य हो सका है। इस सड़क के बनने के बाद 4 जिलों को सीधा फायदा होगा।

Also read: Bihar Weather : बढ़ते गर्मी से परेशान है लोग अभी कुछ दिन नहीं होगी वर्षा पारा 40 डिग्री पार, इन जिलों में लू का अलर्ट, जानिये अपने क्षेत्रों का हाल?

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2017 में किये थे शिलान्यास :

Also read: बिहार के पटना, गया, समस्तीपुर बरौनी के साथ-साथ इन जगहों से चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन मिल रहा कन्फर्म टिकट

जानकारी के अनुसार इस सड़क का शिलान्यास भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2017 में शिलान्यास किये थे | और इसका निर्माण कार्य दो चरण में पूरा होना था बता दे कि पहले चरण में मधेपुरा से पूर्णिया के बीच करीब 87.96 किलोमीटर लम्बाई में दो लेन सड़क निर्माण के लिए 736 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान था।

इसकी जिम्मेदारी गैमन इंडिया को दी गई थी वही दूसरे चरण में मधेपुरा से महेशखूंट तक करीब 90 किलोमीटर लंबाई में सड़क निर्माण के लिए 644 करोड की लागत का अनुमान था |

इन जिलों से मिलाया जाएगा इस हाईवे को

महेशखूंट- सहरसा- पूर्णिया एनएच 107 चार जिलों को जोड़ेगा। इनमें खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया जिले शामिल हैं। इस सड़क के निर्माण में करीब 4 साल से जमीन अधिग्रहण का पेंच फंसा था जिसे दूर कर लिया गया है। इस सड़क पर आवागमन शुरू होने से लोग मधेपुरा से सहरसा करीब 20 से 30 मिनट में पहुंच सकेंगे

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...