aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 6

बिहार में इस साल सड़क निर्माण और पूल हाईवे पर पानी की तरह पैसा बहने वाला है | अगले कुछ सालों में राजधानी पटना का लुक पूरी तरह चेंज होने वाला है | कई शानदार ब्रिज और एलिवेटेड रोड का भी निर्माण किया जा रहा है। इसी बिच अब बिहार की राजधानी पटना को एक और शानदार रोड का सौगात मिलने वाला है। वहीँ इस सब पर सरकार अपनी निगाहें बनाये हुए है |

जानकारी के अनुसार फिलहाल पटना के मंदिरी नाला को ढक कर रोड का निर्माण किया जा रहा है, और यह रोड को गंगा पथ से कनेक्ट कर दिया जाएगा जिसके बाद लोगों को आवागमन करने में सुविधा होगी | वहीँ अगर इसका काम पूरा होने की बात करे तो इसका काम लगभग 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा |

उसके बाद फिर मंदिरी नाला के प्रोजेक्ट पर अगर एक नज़र डाले तो इस मंदिरी नाला का निर्माण कुल 68 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। जहाँ पर बताया जा रहा है की 68 करोड़ की लागत से मंदिरी नाला को ढक कर इस नाला के ऊपर रोड का निर्माण किया जा रहा है, वही यह रोड कुल दो लेन का होगा |

इन लोगों को होगा अधिक लाभ :

पटना घाट से पटना साहिब की फोरलेन सड़क एक तरफ सुदर्शन पथ, गुलजारबाग स्टेशन मार्ग, अगमकुआं आरओबी, एनएच, ओल्ड बाइपास, कुम्हरार कंकड़बाग रोड और दूसरी ओर अशोक राजपथ के रास्ते गांधी मैदान तथा राजधानी के विभिन्न हिस्सों से जुड़ जाएगी। प्रस्तावित फोर लेन के इस रिंग रोड से मालसलामी मंडी, गुरु का बाग, दीदारगंज के रास्ते एनएच-30 आसानी से पहुंचा जा सकेगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...