बिना किसी हिच-किचाहट के रेलवे प्लेटफार्म पर यह शादीशुदा महिला कर रही है डांस, विडियो हो रहा वायरल

अभी इन्टरनेट का जमाना है कोई भी चीज तुरंत पूरा फ़ैल जाता है और आये दिन कुछ न कुछ अजूबा देखने को मिलते रहता है जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि हालही में एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है चारो तरफ आग की तरह फैला हुआ है | दरअसल इस विडियो में एक शादीशुदा महिला रेलवे स्टेशन पर लाल रंग की शादी में बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता गोविंदा के गाने “आपके आ जाने पर” डांस कर रही है |

महिला इतना खतरनाक तरह से डांस कर रही है कि देखने वाले लोगों का तांता लग गया सभी लोग अपने-अपने मोबाइल निकल कर विडियो भी बनाने लगे विडियो इन्स्ताग्राम पर भी अपलोड किया गया है | विडियो में आप देख सकते है | महिला किस तरह से बिना किसी शर्म लाज किये डांस कर रही है | और एक चीज और जब ये महिला डांस कर रही थी तो वहां पर लोगों का ज्मावरा लग गया था | महिला के स्टेप का फॉलो करते हुए एक लड़का भी डांस करते हुए विडियो में नज़र आ रहा है |

यह विडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह चारो और फैला हुआ है | वहीँ लोग इस विडियो को खूब प्यार दे रहे है | वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कभी गोविंदा के स्टेप्स को फॉलो कर रही है तो कभी गिटार स्टेप्स फॉलो कर रही है।

video credit – @mehnanitu