अच्छी खबर : बालू होगा सस्ता 50 से अधिक बालू घाटों को किया जाएगा नीलामी, जानिये डिटेल्स….

बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि अब बालू सस्ता होने की उम्मीद है क्योंकि एक बार फिर से बिहार में लगभग 50 घाटों की नीलामी की जायेगी | इस नीलामी में बिहार के अलग-अलग करीब 14 जिले के बालू घाटों का नीलामी किया जाना है | इसके लिए टेंडर की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है | वहीँ जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि इसी साल यानि कि दो महीने पहले बालू के घाटों का नीलामी किया गया था |

शुक्रवार- शनिवार को होगा टेंडर की प्रक्रिया :

बता दे कि बिहार के जो 14 जिले में घाटों का नीलामी होना है | उसके लिए बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड ने जिन घाटों के लिए बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू की है, इसमें पटना, औरंगाबाद, अरवल, बांका, भोजपुर, गया, जमुई, किशनगंज, रोहतास, सारण, लखीसराय, वैशाली, बक्सर और पश्चिमी चंपारण शामिल है। बाकी के बचें घाटों की बंदोबस्ती अब की जा रही है।

बालू की उपलब्धता में होगी काफी बढ़ोतरी विभाग की माने तो प्रदेश में फिलहाल राज्य में बालू का भंडार प्रयाप्त है। इस वजह स्व जिलों इसकी अभाव नहीं है। इसके अलावा 14 जिलों के करीब 50 नए घाटों से बालू खनन शुरू होने से बालू की उपलब्धता और बढ़ जाएगी। इससे निर्माण कार्यों को प्रोत्साहन मिलेगा। वहीँ बिहार के राजधानी पटना, औरंगाबाद, अरवल, बांका, भोजपुर, गया, जमुई, किशनगंज, रोहतास, सारण, लखीसराय, वैशाली, बक्सर और पश्चिमी चंपारण में बालू की बंदोबस्ती की जायेगी