पुरे बिहार में भारतीय रेलवे को यह पांच स्टेशन देता है सबसे अधिक पैसा देखिये लिस्ट….

दोस्तों आपलोगों ने तो भारतीय रेलवे में कई बार सफ़र किये होंगे | कई बार बिहार से बाहर भी गए होंगे हर बार सफ़र किये होंगे लेकिन क्या आपलोगों ने कभी ये बात सोचा है कि बिहार में इतना सारा रेलवे स्टेशन है | लेकिन इन सभी में से रेलवे को वह कौन सा रेलवे स्टेशन है जो सबसे अधिक पैसा देता है | सलाना में आईये आज हम आपके साथ उस डाटा को शेयर करते है कि बिहार के कमाई के मामले में ऊपर से टॉप 10 रेलवे स्टेशन कौन-कौन से है |

आईये आज हम जानते है रेलवे के द्वारा दिए गए आंकड़ो के मुताबिक उन टॉप 10 स्टेशनों के बार्रे में जो सबसे अधिक रेलवे को पैसा देता है कमाई करके तो चलिए शुरू करते है निचे से दशवे नम्बर पर है आरा की रेलवे स्टेशन ओए नौवां स्थान पर है | बक्सर में अवस्थित बक्सर जंक्शन एवं आठवीं स्थान पर समस्तीपुर जंक्शन का नाम आता है | तथा सातवें नंबर पर धनवाद छठे पर मिथिला नगरी दरभंगा जंक्शन पांचवा पर गया रेलवे स्टेशन का नाम आता है और चौथा पर पाध्याय रेलवे स्टेशन

एवं तीसरे नंबर पर बिहार के लोकप्रिय रेलवे स्टेशन मुज्ज़फरपुर जो कि रेलवे को सालाना 1.77 अरब की कमाई करके देता है | तथा दूसरा नंबर पर है पटना स्थित दानापुर रेलवे जंक्शन जो कि 2.01 अरब की सलाना रेलवे को राजश्व बढाता है | और सबसे अधिक जो पहले नंबर पर है उसका नाम है बिहार के राजधानी पटना की पटना जंक्शन जो कि भारतीय रेलवे को सालाना 4.36 अरब की कमाई देता है | 11वें स्थान पर बरौनी, सहरसा, हाजीपुर, क्यूल जंक्शन, बापूधाम मोतिहारी जंक्शन, मधुबनी जंक्शन और सोनपुर जंक्शन शामिल है।