राजधानी पटना पर अगले महीने से चलेगी 50 CNG सिटी बसें, इतना रुपया होगा किराया

दोस्तों जैसा की बिहार सरकार ने पिछले 1 अप्रैल से राजधानी पटना में प्रदुषण की मामला को देखते हुए सरकार ने डीजल से चलने वाली बस और ऑटो पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दी है | अब इसके चलते सभी बस मालिक अपने गाड़ी को cng में कन्वर्ट करा रहे है वहीँ राज्य में अभी अधीन cng बस नहीं है जिसके चलते यात्री को कुछ समस्या होती लेकिन आपको बता दे कि अप्रैल के पहले सप्ताह से पटना में 50 और cng प्राइवेट बस चलाने का निर्णय लिया गया है | वहीँ अगर हम इनकी किराया की बात करे तो इसकी किराया सिटीराइड बस के जैसी होगी |

लेकिन यह बस सिटीराइड के तुलना में काफी सुविधाजनक साबित होगी | वहीँ इस बस को खरीदने में 25 से 30 लाख रुपया एक बस पर खर्च आता है वहीँ सरकार अपनी तरफ से बस मालिक को साढ़े सात लाकह रुपया सब्सिडी के रूप में देती है | और इस बस के चलने से प्रदुषण की कोई खतरा नहीं रहती है इस बस से धुँआ नहीं निकलती है |