aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 55

दोस्तों सहारा नाम से तो आपलोग ज़रूर वाकिफ होंगे | सहारा इंडिया एक कंपनी है जो लगभग देश के कोने-कोने में चलता है | अब खबर यह आ रही है कि सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत रॉय की बायोपिक बनाने की योजना चल रही है | जिसके लिए लगभग सभी राइटर्स भी तैयार कर लिए गए है | इस बात की जानकरी तरण आदर्श ने दी है | लेकिन बता दे कि इस बात की जानकारी तरण आदर्श द्वारा ट्वीट की माध्यम से दी गई थी |

Also read: Dhanbad Anand Vihar Train: यात्रिगन कृपया ध्यान दे धनबाद से आनंद विहार के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, जानिये टाइम टेबल

लेकिन उन्होंने अब अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है | अभी इस बात का भी खुलासा नहीं किया गया है कि फिल्म में सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय की किरदार कौन से होंगे | नहीं इस बात का पता लग पाया है कि फिल्म रिलीज कैसे होगी मतलब OTT के माध्यम से या थिएटर के माध्यम से

Also read: बिहार के बेटी का UPSC में जलवा अच्छे मार्क्स लाकर पुरे प्रदेश में अपने माता-पिता सहित गाँव समाज का मान सम्मान बढाया!

बताते चले कि सहारा इंडिया परिवार का होटल, शिक्षा, टूरिज्म, एंटरटेनमेंट और मीडिया जैसे क्षेत्र में इन्वॉल्व है. कारोबार में नुकसान होने की वजह से सुब्रत ने कुछ टाइम पहले सहारा एयरलाइन्स को बेच दिया था. तो वहीं, 2012 में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने सुब्रत रॉय को बाजार नियमों का उल्लंघन कर गैर कानूनी ढंग से चिट फंड के जरिए लोगों से पैसे लेने के मामले में दोषी टहराया था, जिसको लेकर उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ गई थी.

Also read: Bihar Weather : बढ़ते गर्मी से परेशान है लोग अभी कुछ दिन नहीं होगी वर्षा पारा 40 डिग्री पार, इन जिलों में लू का अलर्ट, जानिये अपने क्षेत्रों का हाल?

जानें, कौन हैं संदीप सिंह

Also read: Bihar Weather: बिहार के इन क्षेत्रों के लोग ध्यान दे अगले 3-4 दिन बरसेगा गर्मी का कहर, लू का अलर्ट जान लीजिये पूरी खबर…

आपको बता दें कि संदीप सिंह सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त है. संदीप का नाम उस वक्त सामने आया था जब सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था. उसी वक्त संदीप ने खुद को सुशांत का सबसे क्लोज फ्रेंड के तौर पर बताया था. इस बयान के बाद, सुशांत के परिवार वालों ने कहा था कि ‘वह संदीप को नहीं जानते हैं और ना ही कभी सुशांत ने उनके बारे में बताया.’

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...