aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 15

दोस्तों अब हमारा बिहार प्रदेश बी धीरे-धीरे विकाश कर रहा है | बिहार के बेरोजगार युवाओं को हमेशा सरकार से यही मांग रहती थी की बिहार में भी फैक्ट्री लगे जिससे लोगों को रोजार मिले और रोजगार के लिए बिहार के लोगों को दुसरे शहर जाने की जरूरत न पड़े | दरअसल बिहार के बरौनी में एक शनदार पेप्सी प्लांट बनकर तैयार हो गया है इसका सीधा मतलब है कि अब बिहार में भी धीरे-धीरे कंपनी लगने लगे है |

इस तिथि को होगा उद्घाटन :

दरअसल बिहार के बरौनी में पेप्सी प्लांट बनकर लगभग तैयार हो गया है | जिसका उद्घाटन करने का भी तिथि का एलान कर दिया गया है | बता दे कि इसका उद्घाटन 15 अप्रैल को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की उपस्थिति में की जानी है | इस उद्घाटन के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री के साथ-साथ बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन वरुण बेवरेज के अध्यक्ष जी जयपुरिया भी शामिल रहेंगे।

550 करोड़ के लागत से बना है पेप्सी प्लांट :

वहीँ अगर हम इस पेप्सी प्लांट की लागत के बारे में बात करे तो दोस्तों इसका निर्माण साढ़े पांच सौ करोड़ रूपये से हुआ है | और करीब 55 एकड़ की जमीन में इसका निर्माण किया गया है | इस प्लांट में अभी फिलहाल 1 मिनट में 800 बोतल तैयार कर इसी मार्केट में भेजा जायेगा। इस प्लांट के खुलने से बरौनी और बेगूसराय औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलने वाले हैं |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...