खुशखबरी : भारतीय रेलवे ने बिहार को दी बड़ी तोहफा अब इन दो शहरों से होकर गुजरेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

दोस्तों समय-समय पर भारतीय रेलवे ने बिहारवासी को एक बड़ी तोहफा दी है जी हाँ दोस्तों अब बिहार के इन दो शहरों से होकर गुजरेगी वन्दे मातरम् एक्सप्रेस ट्रेन बता दे कि इस ट्रेन का परिचालन बिहार से दिल्ली मुंबई के लिए किया जाना है इसका सीधा मतलब हुआ अब कम समय में बिहार के लोग भी दिल्ली मुंबई जा सकते है |

मात्र 14 घंटे में पंहुच सकेंगे दिल्ली :

दरअसल यह दोनों ट्रेन बिहार के मुज़फरपुर जंक्शन से होकर गुजरेगी सेमी हाई स्पीड ट्रेन के रूप में उत्तर बिहार के रात्रि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से 14 से 16 घंटे में दिल्ली तक पहुंच सकेंगे। वहीँ अभी अगर आप किसी ट्रेन से दिल्ली जाते है तो आपको 18 घंटे से ऊपर समय देना होता है वहीँ जब आप वन्दे मातरम् एक्सप्रेस से सफर करेंगे तो आप 14 से 16 घंटे में देश की राजधानी दिल्ली का सफर कर सकेंगे |

भारतीय रेलवे ने 10 वन्दे मातरम् एक्सप्रेस चलाने की एलान किया है :

रेलवे के एक वरीय अधिकारी ने बताया है कि भारतीय रेलवे का प्लान है 10 वन्दे मातरम् एक्सप्रेस चलाने की प्रस्ताव तैयार किया गया है | जिसमे दो ट्रेने बिहार से भी गुजरेगी | अब इस ट्रेन को बिहार में चलाने के लिए सिंगल लाइन को डबल लाइन बनाने के लिए तीव्र गति से काम चल रहा है |

बिहार के राजधानी पटना समेत अररिया जिला एवं अरवल, मुज्ज़फरपुर, समस्तीपुर, औरंगाबाद,कटिहार,किशनगंज, कैमूर, खगड़िया ,गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, दरभंगा, नवादा, नालंदा, पश्चिमी चम्पारण, पूर्णिया, पूर्वी चम्पारण, बक्सर, बाँका, बेगूसराय, भागलपुर सहित पुरे बिहारवासी को लाभ मिलेगा |